Visitors have accessed this post 117 times.

फतेहपुर जनपद के लिए यह गर्व का क्षण है। नगर पंचायत बहुवा निवासी शिवम शिवहरे ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय सूचना सेवा (IIS) में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
शिवम शिवहरे की सफलता की खबर मिलते ही परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयों से सराबोर कर दिया। उनके पिता रामाशंकर शिवहरे, माता सुशीला शिवहरे, पत्नी डॉ. विजय लक्ष्मी शिवहरे और पुत्र ओजस शिवहरे ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए इसे कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम बताया।
शिवम शिवहरे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बहुवा इंटर कॉलेज से प्राप्त की, जहां से उन्होंने हाईस्कूल उत्तीर्ण किया। इसके बाद शिवाजी इंटर कॉलेज, कानपुर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने इंदौर स्थित वीआईटीएम कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की, साथ ही जीजेयू से पत्रकारिता एवं जनसंचार का भी अध्ययन किया।

यह भी देखें : गाय के गोबर से उत्पादन बना कर बनीं लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा 
साल 2015 से प्रसार भारती में प्रोग्राम अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे शिवम शिवहरे मीडिया जगत में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी कार्यकुशलता और रचनात्मक योगदान को लेकर सुभाष घई और कैलाश खेर जैसे दिग्गज कलाकारों द्वारा भी सराहना की जा चुकी है।
कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और मजबूत आत्मविश्वास के बल पर शिवम शिवहरे ने आईआईएस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन हो तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और जनपद के लिए गौरव का विषय।