Visitors have accessed this post 62 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस)। थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने घर से बर्तन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर किस्म के चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए पीतल व तांबे के बर्तन भी बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26 दिसंबर 2025 को वादी अहमद जिया खान पुत्र अहमद अली खान, निवासी मोहल्ला तुरजई, कस्बा व थाना सिकंदराराऊ ने थाना पुलिस को सूचना दी थी कि 24 दिसंबर 2025 को अज्ञात चोरों ने उनके घर से पीतल के बर्तन एवं अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिकंदराराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराराऊ को घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को कासगंज रोड के किनारे स्थित एक बाग के पास से अभियुक्त गुलाब अहमद पुत्र ताहिर, निवासी मटकोटा, कस्बा व थाना सिकंदराराऊ, जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया
एक बाल्टी (पीली धातु)
एक पतीला (तांबा)
एक परोट (तांबा)
बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त गुलाब अहमद एक शातिर अपराधी है, जो पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिकंदराराऊ में चोरी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।