Visitors have accessed this post 76 times.
सिकंदराराऊ : पुलिस ने थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत घर से बरतन चोरी की घटना का घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। कब्जे से चोरी किये गये एक बाल्टी , एक पतीला , एक परोट, बरामद किये हैं।
अवगत कराना है कि 26.12.2025 को वादी अहमद जिया खान पुत्र अहमद अली खान निवासी मौहल्ला तुरजई कस्बा व थाना सिकंद्राराऊ द्वारा थाना सिकंद्राराऊ पर सूचना दी कि दिनांक 24/12/2025 को कुछ अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर मे चोरी कर ली है। जिसमें कुछ पीतल के बर्तन एवंम अन्य घरेलू सामान चला गया है। वादी कि लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजिकृत किया गया ।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंद्राराऊ को घटना का अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना संकलन की गयी । जिसके क्रम में आज दिनांक 26.12.2025 को थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले चोर गुलाब अहमद पुत्र ताहिर निवासी मटकोटा कस्वा व थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को कासगंज रोड पर की बगल में स्थित बाग के पास से गिरफ्तार किया गया है । कब्जे से चोरी किये गये एक बाल्टी (पीली धातु) एक पतीला (तांबा), एक परोट ( तांबा) बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध थाना सिकंद्राराऊ पर चोरी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट आदि संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुलाब अहमद उपरोक्त*
1. मु0अ0सं0 482/2018 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस ।
2. मु0अ0सं0 154/2020 धारा 188, 269, 323, 504, 506 भादवि थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस ।
3. मु0अ0सं0 261/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस ।
4. मु0अ0सं0 189/2023 धारा 147, 323, 336, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस ।
5. मु0अ0सं0 246/2025 धारा 115(2), 333, 351(2) बीएनएस थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस
6. मु0अ0सं0 401/2025 धारा 115(2), 125, 190, 191(2), 351(3), 352 बीएनएस व 7 सीएल एक्ट थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस
अवगत कराना है कि 26.12.2025 को वादी अहमद जिया खान पुत्र अहमद अली खान निवासी मौहल्ला तुरजई कस्बा व थाना सिकंद्राराऊ द्वारा थाना सिकंद्राराऊ पर सूचना दी कि दिनांक 24/12/2025 को कुछ अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर मे चोरी कर ली है। जिसमें कुछ पीतल के बर्तन एवंम अन्य घरेलू सामान चला गया है। वादी कि लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजिकृत किया गया ।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंद्राराऊ को घटना का अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में पुलिस टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त, सीसीटीवी कैमरे आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचना संकलन की गयी । जिसके क्रम में आज दिनांक 26.12.2025 को थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले चोर गुलाब अहमद पुत्र ताहिर निवासी मटकोटा कस्वा व थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को कासगंज रोड पर की बगल में स्थित बाग के पास से गिरफ्तार किया गया है । कब्जे से चोरी किये गये एक बाल्टी (पीली धातु) एक पतीला (तांबा), एक परोट ( तांबा) बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध थाना सिकंद्राराऊ पर चोरी, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट आदि संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गुलाब अहमद उपरोक्त*
1. मु0अ0सं0 482/2018 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस ।
2. मु0अ0सं0 154/2020 धारा 188, 269, 323, 504, 506 भादवि थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस ।
3. मु0अ0सं0 261/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस ।
4. मु0अ0सं0 189/2023 धारा 147, 323, 336, 427, 452, 504, 506 भादवि थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस ।
5. मु0अ0सं0 246/2025 धारा 115(2), 333, 351(2) बीएनएस थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस
6. मु0अ0सं0 401/2025 धारा 115(2), 125, 190, 191(2), 351(3), 352 बीएनएस व 7 सीएल एक्ट थाना सिकंद्राराऊ जनपद हाथऱस
INPUT – VINAY CHATURVEDI











