Visitors have accessed this post 27 times.
सिकन्दराराऊ : स्थानीय कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार देवेश सिसोदिया का मुरादाबाद में श्रेष्ठ साहित्य लेखन के लिए साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री सिसोदिया को सम्मान मिलने पर नगर के गणमान्य नागरिकों एवं साहित्य प्रेमियों ने बधाई दी है।
शहनाई मण्डप मुरादाबाद में आयोजित अंतराष्ट्रीय साहित्य कला मंच के 38 वें वार्षिक समारोह में स्थानीय कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार देवेश सिसोदिया को मंच द्वारा संस्क्रति ,साहित्य शिक्षा एवं ललित कलाओं के उन्नयन के लिए साहित्य वारिद आचार्य महेंद्र सागर प्रचण्डिया स्मृति सम्मान दिया गया है तथा श्रेष्ठ सजल लेखन के लिए सजल गौरव की उपाधि से अलंकृत किया गया है।
कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महेश दिवाकर ,न्यायाधीश राघवेंद्र मणि जी ,डॉ अनिल गहलौत, नरेंद्र गरल ,कैप्टन राजीव चौहान आदि ने सम्मानित किया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











