Visitors have accessed this post 34 times.
हाथरस। दिनांक 05 से 16 जनवरी 2026 तक अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर (बालक/बालिका वर्ग) एवं समन्वय सीनियर (पुरुष/महिला वर्ग) एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया गया।
यह चयन/ट्रायल्स जिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा प्रातः 11:00 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव की देखरेख में आयोजित की गई, जिसमें अंसार हुसैन एवं सुजी यादव द्वारा ट्रायल्स लिए गए।
जिला स्तरीय चयन में सफल रहे समन्वय जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ी अब मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे। मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 05 जनवरी 2026 को प्रातः 11:00 बजे अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में किया जाएगा।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है—
एथलेटिक्स समन्वय जूनियर (बालक वर्ग):
प्रवेश गावर, प्रेम, लंकी, गंगन, राम उपाध्याय, विशाल, रोहित कुमार, शिवम कुमार, जयन्त सिंह, कुनाल।
एथलेटिक्स समन्वय जूनियर (बालिका वर्ग):
मानसी, मनी, कु० आकाश।

एथलेटिक्स समन्वय सीनियर (पुरुष वर्ग):
आयुष वर्मा, आरिफ, लोकेश कुमार, विपिन, अभय, प्रेमवीर, हरिश चौधरी, अंशुमन, अभिषेक चाहर, सनी बधौतिया।
एथलेटिक्स समन्वय सीनियर (महिला वर्ग):
रूबी कुमारी, समीम।
उप क्रीड़ा अधिकारी हाथरस काशी नरेश यादव द्वारा यह संपूर्ण जानकारी TV30 INDIA को प्रदान की गई। जिला खेल विभाग ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मंडल व प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा जताई है।










