Visitors have accessed this post 28 times.

सिकंदराराऊ : सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ तहसील सिकंदराराऊ में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग से करने के निर्देश दिए।
तहसील समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान करना है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतों को एक-एक कर सुनते हुए जिलाधिकारी ने शिकायत से सम्बंधित विभागीय अधिकारी को मौके पर बुला कर तत्काल निस्तारित करने अथवा भूमि विवाद/अन्य किसी विवाद की स्थिति में शिकायतकर्ता सहित सभी पक्षों की उपस्थिति में मौके का स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य लक्ष्य है, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही पाये जाने व निस्तारण के अभाव में एक ही समस्या को आवेदक द्वारा बार-बार प्रस्तुत किये जाने अथवा सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा ससमय संज्ञान न लेने को गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने तहसील, ब्लॉक स्तर एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में संचालित गौशालाओं का शीत ऋतु के दृष्टिगत नियमित निरीक्षण करने तथा वहां अलाव, चारा, पानी, शेड, प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों व रैन बसेरों में अलाव एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इन व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सिकंदराराऊ तहसील समाधान दिवस में 108 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा हाथरस तहसील में कुल 32 शिकायतों मेें से 4, तहसील सादाबाद में कुल 11 शिकायतों में से 2 शिकायतों तथा सासनी तहसील में कुल 8 शिकायतों में से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील समाधान दिवस की मौके पर परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, ए०आर० कोऑपरेटिव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एल०डी०एम०, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिकंदराराऊ तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI