Visitors have accessed this post 38 times.

सिकंदराराऊ : तहसील समाधान दिवस के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदराराऊ का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं मुहैया कराने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने और जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम कोल्ड चैन कक्ष का निरीक्षण किया। जहां पर लगे उपकरण यथा डीप फ्रीजर, आईएलआर में रखी वैक्सीन के बारे में जानकारी की। साथ ही यह जानकारी की कितने टेम्परेचर स्तर पर रखा जाता है। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन/टीकाकरण वितरण पंजिका का अवलोकन किया तथा डेटा का मिलान ऑनलाईन एवं ऑफलाईन के माध्यम से किया। जानकारी करने पर उपस्थित फार्मासिस्ट राजकुमार ने अवगत कराया कि डायलूएन्ट, हैपेटाइटिस बी, डीपीटी, पैन्टावेलेन्ट पीसीवी, आईपीवी डीटी, रोटावाईरस, मीजिल्स एवं रूबैला, बीसीजी एवं ओपीवी वैक्सीन उपलब्ध हैं। उन्होंने एएनएम वार उपलब्ध कराये गये वैक्सीन वॉयल और उनके द्वारा वापस किये गये वैक्सीन वॉयल के बारे में जानकारी की। एएनएम को दिये जा रहे वैक्सीन वॉयल के सापेक्ष किये जा रहे टीकाकरण का सत्यापन कराने के निर्देश दिए, जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि चिन्हित/अवशेष का टीकाकरण किया जा रहा है अथवा नहीं। इसके पश्चात् उन्होंने स्टोर रूम का निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन किया।
इसी क्रम में उन्होंने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया, जहां पर जानकारी करने पर तैनात लैब टेक्निशियन द्वारा अवगत कराया कि यहां पर हीमोग्लोबिन, एचआईवी, एचबीएसएजी, वीडीआरएल, एचसीवी, रक्त समूह, मूत्र एल्ब्यूमिन, मूत्र शुगर, यूपीटी, अन्य जांचें, सीबीसी, मलेरिया, विडाल, डेंगू, सीरम क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, सीरम कैल्शियम, लीवर फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच की जाती है। इसी क्रम में उन्होंने ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, एनबीएसयू का निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया। एनीमिया से ग्रसित महिलाओं को हीमोग्लोबिन बढ़ाने हेतु जागरूक करने और नियमित रूप से उनका फॅालोअप करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर पर निस्प्रोज्य और जर्जर भवन खड़े हुए हैं।
जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु कार्ययोजना तैयार करते हुए निस्प्रोज्य भवनो को ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। परिसर में एक एम्बुलेंस खड़ी होने के संबंध में जानकारी करने पर एमओआईसी द्वारा अवगत कराया गया कि निस्प्रोज्य है। उन्होंने निस्प्रोज्य एम्बुलेंस के संबंध में यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य निस्प्रोज्य सामग्री के निस्तारण एवं परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सि0राऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी, एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI