Visitors have accessed this post 21 times.
सिकंदराराऊ : तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी अतुल वत्स ने नगर पालिका परिषद सिकन्द्राराऊ में मै0 स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन बोरीवली (ई) मुम्बई द्वारा कराये जा रहे पुनर्गठन पेयजल योजना के कार्य का निरीक्षण कर शेष कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वितरण प्रणाली हेतु डाली गई पाइपलाइन का ले-आउट के माध्यम अवलोकन किया। जलापूर्ति हेतु डाली गई पाइपलाइन का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता की जांच की। परिसर में पड़ी निस्प्रोज्य सामग्री के निस्तारण और साफ-सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के साथ ही परिसर में बने पाथ-वे चालू करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जानकारी करने पर उपस्थित सहायक अभियन्ता सौरभ अवस्थी द्वारा अवगत कराया गया कि योजना की लागत रू0 39.68 करोड़ रूपये है। योजना में दो नग अवर जलाशय क्षमता 1700 कि0ली0 एवं 1350 कि0ली0 तथा 01 नग पूर्व निर्मित अवर जलाशय क्षमता 1200 कि0ली0 की मरम्मत का कार्य एवं दो नग भूमिगत जलाशय क्षमता 600 कि0ली0 एवं 400 कि0ली0 के साथ-साथ 16 नग नलकूप, 16 नग पम्प हाउस, 2 नग स्टॉफ क्वार्टर, 14.98 कि0मी0 राइजिगमेन एवं 68.85 कि0मी0 वितरण प्रणाली का कार्य कराया जाना है। जिससे लगभग 14102 नग परिवारों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। वर्तमान में योजना की कुल भौतिक प्रगति लगभग 60 प्रतिशत पायी गयी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि योजना को समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय, ताकि योजना का सम्पूर्ण लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उप जिलाधिकारी सि0राऊ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI











