Visitors have accessed this post 24 times.
आज दिनांक 4/1/26 दिन इतवार को वेलेंटाइन रेस्टोरेंट पर मेवाड़ी क्षत्रिय संगठनों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग ठाकुर गौरी शंकर सिकरवार की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन ठाकुर राजेश तोमार ने किया । बैठक में मेवाड़ी क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिलीप सिंह चौहान मेवाड़ी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर चौब सिंह तोमर, ठाकुर राघवेंद्र सिंह चौहान, ठाकुर लाल सिंह चौहान , ठाकुर देवेन्द्र सिंह चौहान,ठाकुर खरेंद्र सिंह धाकरे, ठाकुर भूपेंद्र सिंह रघुवंशी, ठाकुर अतुल सिंह चौहान, ठाकुर युवराज सिंह,ठाकुर हितेश सिंह। आदि ने अपने विचार व्यक्त किए ।
बैठक में सर्व सम्मति से उन्नाव के विधायक कुलदीप सैंगर को न्याय दिलाने हेतु पूरा क्षत्रिय समाज उनकी बेटी के साथ खड़ा है । आरोपिका का नार्को टेस्ट कराया जाने की होगी मांग । जिस से सही स्थति सामने आ सके । समाज के प्रबुद्धजन उन्नाव जाकर पीड़ित परिहार को ढाढस दिलाने एवं एकजुटता प्रदर्शित करने जाएगा । और कुलदीप सैंगर को न्याय दिलाने के लिए हर संघर्ष में सहभागी रहेगा । इस कार्यक्रम के प्रभावी भूमिका बनाने हेतु मेवाड़ी क्षत्रिय समाज की बड़ी बैठक सभा 11 जनवरी दिन इतवार को ताज रॉयल मोली क्यूल टी डी आई मॉल के सामने सुबह 10 बजे बुलाई गई हैं । जिसमें क्षत्रिय राजपूत समाज के सभा संगठनों को आमंत्रित किया गया है ।
भवदीय
ठाकुर दिलीप सिंह चौहान
INPUT – RAGHVENDRA CHAUHAN











