Visitors have accessed this post 36 times.
हाथरस। नंद बाबा द्वारा अपने आराध्य पुत्र भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में गोकुल में नंदोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। भक्तों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं और मिठाइयाँ वितरित कीं। “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
यह आयोजन बलकेश्वर महादेव, सर्कुलर रोड, हाथरस पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस के अवसर पर संपन्न हुआ। कथा व्यास जगतगुरु द्वाराचार्य अग्रपीठाधीश्वर, मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज के परम स्नेही शिष्य रसराज दास जी महाराज ने श्रीमुख से कथा का रसपान कराया।
रसराज दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि प्रह्लाद जैसी निष्काम भक्ति से ही प्रभु की प्राप्ति संभव है। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि श्रीराम ने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए चौदह वर्षों का वनवास स्वीकार किया। महाराज श्री ने कलयुग में नाम जप को ही मानव उद्धार का सबसे सरल और प्रभावी साधन बताया। उन्होंने कहा कि उठते-बैठते, सोते-जागते, किसी भी स्थिति में प्रभु नाम का स्मरण करने से मनुष्य का कल्याण निश्चित है।
कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का अत्यंत मार्मिक वर्णन किया गया। बताया गया कि कंस के अत्याचारों का अंत करने हेतु प्रभु का अवतरण हुआ और गोकुल में नंदोत्सव की धूम मच गई। भक्तों ने नृत्य करते हुए लाला के जन्म की खुशियाँ मनाईं तथा खिलौने, मिठाई, टॉफी, बिस्किट आदि लुटाकर नंदोत्सव की बधाइयाँ दीं।
आयोजकों ने जानकारी दी कि पंचम दिवस की कथा दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा की कथा का सुंदर वर्णन किया जाएगा, जो हरि इच्छा तक चलेगी।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में प्रेमचंद वर्मा, किशोरीरमन वर्मा, प्रवीण वार्ष्णेय, राधारमण वर्मा, राजू लाला, ओमप्रकाश वर्मा, राजकुमार वर्मा, महेश वर्मा, दिलीप वर्मा, बिंटू वर्मा, श्रीनाथ, अमित, बिपिन, विशाल, तरुण, अंकित, अरुण, गोपाल, राम वर्मा, टिंकू वर्मा, योगेश वर्मा, दाऊजी वर्मा, सचिन वर्मा, दाऊदयाल वर्मा, कृष्णा, बिपिन कांत, मनोज वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, अमरप्रकाश वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, अरुण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, चिराग, गुड्डा, मुकेश शर्मा, अमन बगला, सुरेश अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।










