Visitors have accessed this post 15 times.
सादाबाद : हरे पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। वन विभाग के बीट प्रभारी पप्पू सिंह ने कोतवाली सादाबाद में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार 11 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे वन विभाग की टीम राया रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान ऊंचा गांव के पास राधा स्वामी सत्संग परिसर में हरे पेड़ों की अवैध कटाई होती पाई गई। मौके पर सागौन के 36 और नीम का एक हरा पेड़ काटा जा चुका था। लकड़ियां पहले ही हटाई जा चुकी थीं। टीम ने कटे पेड़ों के गोलों की नाप ली और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि पेड़ों की कटाई राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा ठेकेदार छज्जू पुत्र जीतराम और विक्रम पुत्र छज्जू से कराई गई। यह उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 का उल्लंघन है। वन विभाग के अनुसार सादाबाद क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र में आता है और यहां पेड़ों का कटान न्यायालय के आदेशों के खिलाफ है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग ने कहा है कि अवैध कटान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

INPUT – RANJEET KUMAR











