Visitors have accessed this post 12 times.

सादाबाद : विद्या भारती के विद्यालय लाला किशन नारायण अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर, कूपा गली सादाबाद में 77वां गणतंत्र दिवस बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण विद्यालय के व्यवस्थापक श्री दाऊ दयाल जी (सर्राफ) ने किया। इसके बाद भारत माता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आज़ाद, खुदीराम बोस और भगत सिंह के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।

मंचासीन अतिथियों का परिचय आचार्य श्री सोनू कुमार एवं प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र सिसोदिया ने कराया। कार्यक्रम में डॉ. रेनू वाला अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल (एडवोकेट), दिनेश कुमार शाह, अवधेश कुमार, श्री रामहरी चाहर, अर्पित अग्रवाल (आईआईटी दिल्ली प्रोफेसर), श्री गंगाधर जी, अर्जुन सिंह, आयुष कुमार (पूर्व छात्र) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूर्व छात्र आयुष कुमार को सत्र 2024-25 की मेधावी प्रतिभा खोज परीक्षा में गणित विषय में 75 में से 72 अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या श्रीमती पूनम सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी भी मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

INPUT – RANJEET KUMAR