Visitors have accessed this post 8 times.

हाथरस : वैश्य एकता संस्थान रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के कार्यालय बेनीगंज घंटाघर हाथरस में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत माता के सपूत पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वैश्य बंधुओं द्वारा उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य बंधुओं को संबोधित करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघानिया ने कहा कि लाला लाजपत राय जी का देश की आज़ादी में योगदान अविस्मरणीय है, जिसे भारत कभी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लिए यह गर्व का विषय है कि ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी का जन्म वैश्य कुल में हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि वैश्य समाज ने सदैव भारत माता के मस्तक को गौरव से ऊँचा रखने में अपना योगदान दिया है और देश की आज़ादी में वैश्य समाज की भूमिका प्रेरणादायी रही है। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय जी के जीवन से हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है, जिससे ऊर्जा लेकर वैश्य समाज भारत को विश्व की अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए और अधिक तत्परता से कार्य करेगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाला लाजपत राय जी ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की थी, जो आज देशभर में हजारों शाखाओं के माध्यम से जनता की सेवा कर रहा है।
इस अवसर पर लाला लाजपत राय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में
राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघानिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन सिंघल, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप बंसल, शहर मंत्री मंयक अग्रवाल, शहर उपाध्यक्ष राजीव सिंघल, संदीप गोयल एडवोकेट, कार्तिक वार्ष्णेय सहित अनेक वैश्य बंधु उपस्थित रहे।

INPUT – RAHUL SHARMA