Visitors have accessed this post 1716 times.

हाथरस : आज ब्रज कला केंद्र एवं जॉइंट सहेली की सहभागिता से मातृ दिवस का आयोजन राधा कृष्ण कृपा भवन पर किया गया कार्यक्रम संयोजक दीपक रफी ने सरस्वती वंदना तथा मां की महिमा पर अंग्रेजी में कविता सुनाई  निदेशक चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने उपस्थित उपस्थित जनों के साथ समाज सेवा हेतु श्रीमती उषा गुप्ता श्रीमती राधा अग्रवाल और श्रीमती दीपा चड्ढा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए कहा की मां हमारे जीवन कि वह धरोहर है कि यदि जिंदगी भर हम उसकी सेवा करें तन मन धन से तभी उसका ऋण नहीं चुका सकते मातृ दिवस जरूर 1 दिन के लिए मनाया जाता है लेकिन पूरा जीवन मां को समर्पित है हम हैं तो उसके पीछे हमारी मां हैं ऐसी मां भारत मां गौ माता को हम नमन करते हैं इस अवसर पर आशु कवि अनिल बोहरे ने संचालन किया कार्यक्रम में अमृत सिंह पोनिया अविनाश पचौरी गिरिराज सिंह गहलोत हरिशंकर वर्मा नारायण प्रसाद पिप्पल डॉक्टर छवि विक्रमादित्य मानसी वार्ष्णेय बीना गुप्ता एडवोकेट लक्ष्य वार्ष्णेय प्रीति वार्ष्णेय राधा सिंगल सीमा वार्ष्णेय ज्योति गोयल पूनम गोयल सुनीता अरोरा गौरव अग्रवाल कपिल नरूला संतोष उपाध्याय पन्नालाल गजेंद्र आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट : राजदीप तोमर

यह भी देखे : वृंदावन के निधिवन का रहस्य जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp