Visitors have accessed this post 959 times.

सिकनंदराराऊ (हाथरस) : लॉक डाउन होने के बाद दिल्ली एनसीआर से पैदल चलकर अपने घर वापस लौट कर जा रहे लोगों की परेशानी को देखते हुए समाज सेवी लोगों ने जगह जगह पर बाहर से आ रहे यात्री जनों को पूडी सब्जी के पैकेट व चाय विस्कुट बांटा ।

यह लोग सिकनंदराराऊ से होकर एटा की ओर गुजर रहे हैं थे उन लोगों की भोजन एवं पानी की व्यवस्था की गई थी वही दूसरी ओर पंथ चोराहे पर सामईया मानव सेवा समिति की ओर से कोषाध्यक्ष डीएस यादव ने पैदल चलकर आ रहे महिला और पुरषों को पीआरवी के साथ मिलकर अपने हाथों से खाने के पैकिट बांटे , अब इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है ।

इनपुट : रवीन्द्र यादव