Visitors have accessed this post 981 times.
इटावा के तहसील भरथना क्षेत्र में ग्राम पंचायत, निवाड़ी कला में। इस टाइम लॉक डाउन का पूर्ण रूप से निवाड़ी कला की जनता। पालन करती नजर आ रही है। निवाड़ी कला में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन करने पर दुकानदार पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं वही। निवाड़ी कला में ठहरे लोहा पीटा जिन लोगों को कहा जाता है। ऐसे चार परिवार निवाड़ी कला में करीब 10 साल से रह रहे हैं। उनको राशन की व्यवस्था एसडीएम भरथना इंद्रजीत सिंह , तहसीलदार गजराज सिंह के द्वारा उपलब्ध कराया गया।
INPUT – Ravindra singh