Visitors have accessed this post 1031 times.
मुरसान(हाथरस) : लॉकडाउन के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने व लगातार ड्यूटी करने वाली मुरसान पुलिस पर रविवार को कस्बा मुरसान में लोगों द्वारा फूल बरसाए गए। मार्च के दौरान गलियों से पुलिस की टुकड़ी गुजरी तो लोगों ने छतों से फूल बरसा कर उत्साहवर्धन किया। कस्बे में कई स्थानों पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन लागू है। पुलिस 24 घंटे ड्यूटी कर रही है। ऐसे में पुलिस के इस अच्छे कार्य को देखते हुए मुरसान नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन गिर्राज किशोर शर्मा भी पीछे नही रहे । उन्होंने कस्बा मुरसान के रहने वाले लोगो के साथ मिलकर मुरसान कोतवाली के प्रभारी सत्यप्रकास सिंह का फूल मालाओं का जोरदार तरीके से स्वागत किया । वही पुलिस की पूरी टीम का भी स्वागत किया गया । इस मौके पर दर्जनो की संख्या में पुलिस कर्मी तथा कस्बे के लोग मौजूद रहे ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ








