Visitors have accessed this post 672 times.

बिसावर(हाथरस) : इस कोरोना महामारी में कोरोना वारियर्स बने बैंक कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, स्वस्थ्य विभाग, पटवारी एवं अन्य शाशकीय वारियर्स को आभार व्यक्त करने के लिए आभार पत्र दे कर स्वागत किया गया , बिसावर की सभी चारों शाखाओं में सभी बैंक कर्मचारियों का स्वागत किया गया और आभार पत्र सौपा गया। इसी तरह साथ साथ पास में चल रहे कियोस्क पर लोगों को शारीरिक दूरी और सावधनी बनाए रखने के लिए आग्रह किया और संचालक को स्वागत किया स्टेट बैंक मैनेजर देवव्रत , सिंडिकेट बैंक मैनेजर, आशीष तिवारी, आर्यवर्त बैंक मैनेजर, अभिषेक चहल , जिला सहकारी बैंक मैनेजर , आदि बैंक कर्मचारियों का भाजपा नेता अरविंद कुमार के साथ व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन बंसल, सुनील चौधरी, जगदेव आर्य, सोनू अग्रवाल, राजू शर्मा, आदि ने सभी बैंक कर्मचारियों का स्वागत किया।