Visitors have accessed this post 623 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

हाथरस चंदपा कोतवाली छेत्र के गाँव झींगुरा मैं शुक्रवार की सुबह एक पाँच वर्षीय बच्ची की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई वीरेंद्र पुत्र नत्थीलाल निवासी झींगुरा शुक्रवार की सुबह अपने घेर मैं भुस भर रहे थे उसी समय वीरेंद्र की पाँच वर्षीय बेटी सलौनी वहां खेलती हुई पहुंच गई भुस भरते समय अचानक से दीवार गिर गई जिससे दीवार के पास खड़ी पाँच वर्षीय सलौनी दीवार के नीचे दब गई जिससे लोगों मैं अफरा तफरी मच गई जैसे तैसे लोगों ने बच्ची को दीवार के नीचे से निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ के लिए रैफर कर दिया अलीगढ़ ले जाते समय बच्ची की मौत हो गई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार मैं सलौनी सबसे छोटी बेटी है इसके अलावा चार बेटे और तीन बेटियां हैं मृतिका सलौनी की माँ पुष्पा का रोरोकर बुरा हाल है तथा आस पास मैं भी मायूसी छाई हुई है परिवारीजनों ने मृतिका सलौनी के शव को दफन कर दिया है |