Visitors have accessed this post 530 times.

सादाबाद (हाथरस) : कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। शनिवार को एसडीएम राजेश कुमार, चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, ईओ लल्लनराम यादव ने सादाबाद में बस स्टेंड के निकट मास्क लगाए बिना आवागमन कर रहे लोगों को मास्क का वितरण किया और अनिवार्य रूप से मास्क लगाए जाने के लिए कहा।

चेयरमैन रविकांत अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से मास्क का वितरण लोगों को किया गया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाना बचाव का बहुत बड़ा उपाय है। इससे संक्रमण भी काफी हद तक रूक सकेगा। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि मास्क न लगाने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। बाहर निकलने के दौरान मास्क या फिर अंगोछा से मुंह ढका हुआ होना चाहिए। इधर, बता दें कि पिछले दो दिनों नगर पंचायत ने की टीम ने मास्क न लगाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की थी, जिसमें करीब १२० लोगों से करीब १२ हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया था। इस मौके पर शैलेंद्र वाष्र्णेय, अनुपम गुप्ता, वीरेंद्र चौहान, दिलीप कुमार आदि थे।

इनपुट : अखिलेश