Visitors have accessed this post 668 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
इटावा भारतीय जनता पार्टी इटावा के जिला महामंत्री करन सिंह राजपूत ने आज मानिकपुर मौड़ पर कराईपुर चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह साक्य और थाना इकदिल एस आई नरेश सिंह समेत कई पुलिस कर्मियों को फूलों की माला पहनाकर और पुष्प वर्षा करके सम्मानित किया और बधाई दी सबसे पहले करण सिंह बीजेपी जिला महामंत्री करन सिंह राजपूत ने मानिकपुर मौड़ पर पहुंचकर ड्यूटी पर बैठे चौकी प्रभारी रामवीर सिंह साक्य और एस आई नरेश सिंह और उनके साथियों को अंगौछा ( गमछा ) पहनकर कर सम्मानित किया और आभार पत्र भी भेंट किया लॉक डाउन में पुलिस प्रसाशन अपना अहम योगदान को लेकर आज जनता भी खुश है पुलिस प्रसाशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना संक्रमण में अहम भूमिका निभायी है जिससे आज जनपद में प्रसंशा हो रही है मौके पर आज भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल और महामंत्री करण सिंह राजपूत मौजूद रहे।








