Visitors have accessed this post 765 times.

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद मैं चलते कोराना महामारी को देखते हुए इस लोक डाउन में आज फिरोजाबाद में अपर महानिदेशक पुलिस के आदेशानुसार आज एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने सैकड़ों पुलिस के जवानों को ब्राउज़र हेलमेट एवं गैलेक्स मास्क देकर सेंट्रल टॉकीज से शास्त्री मार्केट घंटाघर इमामबाड़ा चौराया नाल बंद चौकी एवं सभी हॉटस्पॉटो पर सैकड़ों पुलिस फोर्स बल के साथ पैदल गश्त करते हुए सभी जनता जनार्दन से अपील भी कई गई अपने अपने घरों में ही रहे घर से बाहर ना निकले क्योंकि हाजीपुरा में भी कोराना संक्रमण फैल गया है अनावश्यक निकलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी वही थाना उत्तर नीरज मिश्र थाना दक्षिण प्रमोद कुमार मलिक करी सैकड़ों पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए डाक बंगला होते हुए थाना उत्तर पहुंचे |

INPUT – Aditya Upadhyay