Visitors have accessed this post 649 times.
सासनी : सासनी-रूदायन मार्ग स्थित सहकारी संघ के निकट एक कैमिस्ट की दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोर हजारां रूपये की दवा एवं नगदी पार कर ले गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों के पगचिन्हों पर काफी तलाश की मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दी है।
रूदायन रोड स्थित रूदायन अड्डे पर नगला भंभू जाट निवासी नाहर सिंह पुत्र जवाहर सिंह की दवाओं की दुकान है। जिसे वह रोजना की तहर शाम को बंद कर अपने घर चला गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से कूमल लगाकर दुकान में रखी करीब 20 हजार की नगदी तथा दस हजार रूपये की दवाओं पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान स्वामी जब दुकान खोलने आया तो दुकान में गायब दवा, नगदी एवं टूटी दीवार देखकर उसके होश फाख्ता हो गये। घटना की जानकारी होने पर अन्य दुकानदारों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चोरों के पगचिन्हों पर उन्हें काफी तलाशा मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घटना की तहरीर कोतवाली में दी ।
इनपुट : आविद हुसैन