Visitors have accessed this post 1060 times.
सासनी (हाथरस) : गांव सीकुर में दो पक्ष आपस में भिड गये, जिसमें एक वृद्ध गंभीर रूप सेघायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव सीकुर निवासी रनसिंह पुत्र दर्याव सिंह का रामगोपाल से आपसी कहासनी को लेकर झगडा हो गया। जिसमें दोनों ओर से पहले तो मुंहवाद हुआ बाद में लात घूंसे चले और फिर यह झगडा लाठी युद्ध में बदल गया। दोनें ओर से चले लाठी डंडों में कई लोग घायल हो गये, जिसमें वृद्ध रनसिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया गया। घटना की तहरीर पीडित ने कोतवाली में दी है, वहीं दूसरे पक्ष का अरोप है कि रनसिंह मय परिवार के अकारण गाली गलौज करते हुए योजनावद्ध तरीके से लाठी डंडे हाथ में लेकर आ गये और उनके ऊपर प्रहार करते हुए वार करने लगे, जिसमें कृष्ण कुमार पुत्र रामगोपाल, रामगोपाल पुत्र बनीसिंह, कमलेश पुत्री लक्ष्मण सिंह एवं कमलेश का पति दुर्गेश घायल हो गये सभी का डाक्टरी मुआइना पुलिस ने सीएचसी में कराया है। पुलिस दोनों ओर से आई तहरीरों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
इनपुट : आविद हुसैन









