Visitors have accessed this post 464 times.
सादाबाद : शनिवार सादाबाद कोतवाली प्रभारी डी.के. सिसोदिया एवं कस्बा प्रभारी सादाबाद डिप्टी सिंह मय हमराह हॉटस्पॉट एवं लॉक डाउन क्षेत्र की चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे | दो युवकों की जामा तलाशी के दौरान | सीएचसी सादाबाद के गेट के सामने बने सुलभ शौचालय के पास से एक- एक किलो गांजा की पोटली के साथ अजय कुमार पुत्र गुड्डा सिंह निवासी पोलरा थाना सादाबाद एवं बंटी उर्फ भानु प्रताप सिंह निवासी नगला हीरालाल थाना सादाबाद को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है|
INPUT – Deepak Pauchaury









