Visitors have accessed this post 439 times.
सिकंदराराऊ : अपराधो की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने राधे श्याम पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी गांव माड़ी थाना सिकंदराराऊ की गत 26 मई को उपचार के दौरान आगरा के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। वृद्ध के ऊपर जान से मारने की एक युवती समेत आधा दर्जन आरोपियों ने हमला कर दिया था। जिससे वृद्ध गम्भीररूप से घायल हो गए थे। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग गए थे । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एटा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से मामले में वांछित चल रहे आरोपी वीरेंद्र पुत्र महेंद्रपाल निवासी गांव माड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उक्त मामले में पुलिस गत 12 जून को मुकेश कुमार व सतेंद्र कुमार पुत्रगण महेंद्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वही पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा , एसआई रामवीर शर्मा आरक्षी अरविंद कुमार मौजूद थे।
(अनूप शर्मा)