Visitors have accessed this post 365 times.
हाथरस : थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाड़पुर में बेख़ौफ़ होकर सट्टे का धंधा जोरो पर चल रहा है । इस काले धंधे के चलते कई परिवार उजड़ गए है। सट्टे की लत के कारण लोग घर से बेघर भी हो गए है। इस धंधे से जुड़े लोगों के मकड़ जाल में फसकर युवा एवं किशोर बर्बादी के कगार पर पहुँच रहे है। इस काले धंधे से जुड़े लोगों में पुलिस का कोई भय नजर नही आता । जिसके चलते क्षेत्र में यह धंधा खुलेआम जोरो पर किया जा रहा है।
(अनूप शर्मा)