Visitors have accessed this post 574 times.

सिकंदराराऊ : आगामी पर्वो को लेकर स्थानीय तहसील परिसर स्थित सभागार कक्ष में समस्त धर्म गुरुओं के साथ मिलकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं सीओ सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को मिलकर समस्त पर्व सौहार्द के साथ मनाने चाहिए। पर्वो को मनाते समय समाजिक दूरी का पालन करें एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अधिकारियों ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी लॉक डाउन के नियमो का पालन करेंगे । कोविड 19 के चलते सामूहिक नमाज नही होगी और ना ही गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देगे। ईद की नमाज घर पर ही अदा की जाएगी। वहीं खुले में कुर्बानी नही की जाएगी और कुर्बानी के बाद अवशेषों को इधर उधर नहीं फेकेंगे । अफवाहों पर ध्यान नहीं दे । अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे । अफवाह फैलाने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्यवाही करेगी। वहीं सिकंदराराऊ क्षेत्र गंगा जमुनी की सभ्यता वाला क्षेत्र है। इसकी मिशाल कायम है। बैठक में प्रमुखरूप से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ,विपिन वार्ष्णेय , दाऊ दयाल वार्ष्णेय , व्यापारी नेता मनोज पंडित , जाफर अली फारूकी, संजीव जाखेटिया , सुरेश चंद्र आर्य ,राजू वार्ष्णेय , अभिषेक वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे ।

(अनूप शर्मा)