Visitors have accessed this post 443 times.

सावन के महीने केअंतिम चरण में में और रक्षाबंधन के 2 दिन पहले हाथरस जनपद में मौसम ने अचानक से करवट बदल लीया। बारिश से लोगों को राहत मिली है । अगर किसानों की बात करें तो धान और बाजरा की खेती में किसानों के लिए बारिश जो है फायदेमंद साबित हुई है। वहीं बारिश को लेकर किसानों के चेहरे पर रौनक आई है। सुबह के समय हुई बारिश से किसानों को राहत मिली है ।वही जनपद में शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली है, आपको बता दें इस हफ्ते में उमस भरी गर्मी से शहरवासी काफी परेशान थे। आज शनिवार की सुबह बारिश ने लोगो को राहत भरी सांस दी हैं ।

INPUT – Brijmohan Thinua