Visitors have accessed this post 480 times.
हाथरस : जिलापूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने माया टाकीज के पास स्थित एक गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया है। इसी बीच मौका पाकर गोदाम स्वामी गोदाम छोड़कर भागने में सफल रहा।
बतादे कि जिले में राशन की कालाबाजारी का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है। कोरोनाकाल में जहां सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। वहीं ऐसे समय में भी माफिया गरीबों के हक पर डांका डालने से बाज नहीं अा रहे हैं। डीएसओ को सूचना मिली कि माया टाकीज के निकट स्थित एक गोदाम में गरीबों को मिलने वाले राशन की बिक्री की जा रही है। सूचना पर डीएसओ गोदाम पर छापेमारी के लिए पहुंचे। लेकिन तब तक गोदाम मालिक गोदाम पर ताला लगाकर फरार हो गया। डीएसओ ने ताला तोड़कर गोदाम में छापेमारी की। वहां भारी मात्रा में चावल बरामद हुआ। अब विभाग आरोपी गोदाम स्वामी के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गया है।
(अनूप शर्मा)









