Visitors have accessed this post 787 times.
हाथरस – कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव रामनगर में बदमाशों ने एक मकान में कूमल लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। इससे पहले बदमाशों ने गांव के निकट एक नलकूप पर केबिल काटने का प्रयास किया लेकिन नलकूप पर सो रहे युवक की नींद खुल जाने के कारण बदमाश खाली हाथ भाग खड़े हुए। रास्तेे में आ रहे एक राहगीर को भी बदमाशों ने नहीं बक्सा विरोध करने पर उसका सिर फोड़ दिया। पीडित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
(अनूप शर्मा)
 
            
 
		






