Visitors have accessed this post 833 times.

हाथरस : जनपद वासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई | जब सरकारी कोविड-19 अस्पताल व अन्य जनपदों के निजी अस्पतालों से कुल 12 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं | जिनमे श्री नगर पीपल चौक निवासी 44 वर्षीय युवक, दिल्ली वाला मौहल्ला निवासी 25 वर्षीय युवक व 48 वर्षीय महिला, सादाबाद बिसावर निवासी 42 वर्षीय युवक, 38 महिला, 26 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय वृद्व, 27 वर्षीय युवक, समामई निवासी 24 वर्षीय युवक, बेर गांव लाड़पुर निवासी 22 वर्षीय युवक, डीपीआरओ ऑफिस कार्यालय कर्मचारी 24 वर्षीय युवक, सुभाष नगर मेंडू 62 वर्षीय महिला आदि कोरोना संक्रमित मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं | अब तक कुल मिलकर 279 मरीज कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर जा चुके हैं |

(अनूप शर्मा)