Visitors have accessed this post 723 times.

सिकंदराराऊ – एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से लोग जहां लोग खासे परेशान हैं । कोरोना की बजह से देश की अर्थव्यवस्था आदि सब प्रभावित हुई हैं । वहीं देश का अन्नदाता किसान भी कम परेशान नहीं है ।
इस समय किसानों को फसलों को तैयार करने हेतु यूरिया खाद की बेहद आवश्यकता है। जिसके लिए किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड रही है । किसानों को हर बार यूरिया की किल्लतो का सामना करना पड़ता है। किसान एक माह से सोसाइटी और दुकानों पर यूरिया खाद के लिए चक्कर लगा रहे। लेकिन किसानों को यूरिया खाद की परेशानियों से दो चार होना पड रहा है। वहीं खाद की जमकर कालाबाजारी भी की जा रही है।

इनपुट -: अनूप शर्मा