Visitors have accessed this post 602 times.
सासनी-विजयगढ रोड स्थित कोतवाली चौराहे के निकट श्री राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने गुरू दक्षिणा पर्व बडी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सोशल डिस्टेंस और सेनेटाईजर प्रयोग कर मनाया। इसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
वक्ताओं ने गुरू की महिमा का अपने-अपने तरीके से वर्णन किया। स्वयं सेवकों ने ध्वज प्रणाम कर गुरू दक्षिणा की रस्म निभाई, कहा कि विश्व में गुरू ही सबसे बडा है, क्यों कि जो हमें शिक्षा और दीक्षा देकर महान बनाता है। भारतवर्ष में अनेक गुरूओं ने ऐसे शिष्य बनाए जो अपने अच्छे कार्र कर समाज में अपनी एक अलग पहचान बना गये। इस दौरान स्वयंसेवक संघके तमाम लोग मौजूद थे।
इनपुट -: आविद हुसैन








