Visitors have accessed this post 1135 times.
श्रावस्ती : जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए एसपी ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, निरीक्षक राजित राम को थाना इकौना से भेजा पुलिस लाइन, देव दत्त मिश्रा को बनाया गया थानाध्यक्ष इकौना, निरीक्षक राहुल कुमार को पुलिस लाइन से बनाया गया एसपी वाचक, निरीक्षक बृजेश कुमार द्विवेदी को पुलिस लाइन से बनाया गया क्राइम ब्रांच प्रभारी, एसआई यशवंत क्रिणेन्द्र चौधरी को कोतवाली भिनगा से भेजा गया क्राइम ब्रांच, एसआई शिव कुमार को पुलिस लाइन से भेजा गया थाना इकौना, एसआई मोहम्मद नसीम को पुलिस लाइन से भेजा गया थाना मल्हीपुर, एसआई अखिलेश पाण्डे को क्राइम ब्रांच से भेजा गया कोतवाली भिनगा।
रिपोर्ट : प्रदीप गुप्ता