Visitors have accessed this post 535 times.

मुरसान। क्षेत्र के गांव कटैला में एक 5 वर्षीय बालक की कूलर में आ रहे करंट के कारण उसकी मौत हो गई । बताया जाता है कि रंजीत निवासी कटैला मुरसान का 5 वर्षीय बड़ा बेटा कुनाल देर शाम को घर पर खेल रहा था। खेलते खेलते कुनाल घर में रखे हुए कूलर के पास पहुंच गया। जिसमें करंट आ रहा था। कुनाल ने खेलते खेलते कूलर को पकड़ लिया और वह उसी से चिपका हुआ रह गया। उस समय उसकी मां घर पर अपना काम कर रही थी और उसका पिता खेत पर काम के लिए गया हुआ था। कुछ देर बाद जब कुनाल की मां ने उसे कूलर से चिपका हुआ देखा तो उसने कूलर के तार निकालकर बच्चे को कूलर से हटाया। आनन-फानन में परिजन उसे चिकित्सकों के पास ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिवार में चीख-पुकार मच गई।

input: brijmohan thinua