Visitors have accessed this post 462 times.

सभासद निशान्त उपाध्याय व सभासद भगवान वर्मा द्वारा काशीराम टाउनशिप में स्थित प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी साहायिकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो के साथ गर्भवति महिलाओं व शिशुओं को पोषण आहार वितरण किया गया ,साथ ही सभासदों द्वारा सभी से अपील की गयी कि इस कोरोना महामारी में चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं और साबुन से बार बार अपने हाथों को साफ करें । इस अवसर पर वार्ड नं.7 की आंगनबाड़ी बबली चौहान , वार्ड नं.25 सुनीता वर्मा , वार्ड नं.16 सर्वेश , बेबी रानी ,कुसुम आदि आंगनबाड़ी मौजूद थी।