Visitors have accessed this post 463 times.

सासनी- 19 सितंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव दिनावली में बीती रात चोरों का आतंक कायम रहा। यहां चोरों ने कई घरों के ताले चटका डाले ओर एक घर में कूमल लगाकर चोरी करने का प्रयास किया मगर जगार होने के कारण अपने काम को अंजाम नहीं दे सके। पीडित ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
शनिवार को गांव दिनावली में चोरों से पीडित ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में खाना खाने के बाद सोए हुए थे। तभी आधी रात के बाद अज्ञात चोरों ने गांव में प्रवेश किया और लोगों के घरों में प्रवेश कर कमरों के ताले चटका दिए। मगर जैसे ही ताले टूटने की आवाज से लोग जाग गये। जगार होने के कारण चोरों के हौसले पस्त हो गये। चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में कामयाब हो गये। चोरों ने खजान सिंह, श्रीकृष्ण, सत्यवीर सहित करीब आधा दर्जन लोगों के घरों के ताले चटकाए वहीं चोरोंने किशन के नलकूप की दीवार तोडकर चोरी का प्रयास किया मगर चोरों को वहां भी जगार होने के कारण खाली हाथ दौडना पडा। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने गांव में मंदिर की दानपेटी से तीन हजार रूपये तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह चोरों की करतूत ग्रामीणों ने पुलिस को बताई पुलिस ग्रामीणों की शिकायत के आाधर पर चोरों की तलाश में जुटी है।

input : avid hussain