Visitors have accessed this post 394 times.
सिकंदराराऊ – भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वॉ जन्मदिवस उत्साह सेवा सप्ताह के रूप में मनाया । इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कस्बा के मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चमी में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के अंतर्गत मनाया जा रहा है। यह सप्ताह 14 सितंबर से 21 सितंबर मनाया जाएगा। सेवा सप्ताह के चलते पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह सफाई कार्य मे जुटे हुए है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य , पंकज गुप्ता ,अनिल सिंह, लोकेश जादौन, सुमित ठाकुर ,रामदास बाल्मीकि, मुकुल गुप्ता ,विपिन लाल ,बृज मोहन गुप्ता, आरती त्रिवेदी ,शिव कुमार सिंह ,कृष्णा यादव ,अमन गुप्ता ,वैभव गुप्ता, जगदीश सिंह ,मुकुल गुप्ता सभासद आदि मौजूद रहे।
इनपुट -: अनूप शर्मा









