Visitors have accessed this post 458 times.
मेरठ के खरखौदा थाना इलाके में एक ट्रक ने बाइक सवार दम्पत्ति को रौंद दिया ,मौके पर ही बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति घायल हो गया । हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई ,ट्रक ड्राइवर फरार हो गया । वहीं लोगो का आरोप है कि बाइक सवार दम्पत्ति को वहां चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था जिसके बाद उसका बैलेंस बिगड़ गया और पीछे आ रहे ट्रक ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी । लोगो का ट्रैफिक पुलिस पर आरोप है कि आये दिन ट्रैफिक पुलिस बीच सड़क पर खड़ी होकर इस तरह से अनावश्यक रूप से लोगो को परेशान करती है जिससे कई बार हादसे होते -2 बचे हैं ।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है । इस हादसे के बाद लम्बा जाम लग गया । मृतका का नाम कमरुनिशा है जोकि अपने पति के साथ मेरठ की ओर जा रही थी ।
इनपुट -: राशिद खान ।









