Visitors have accessed this post 764 times.
हाथरस चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव वूलगढी मैं युवती पर हुये जानलेवा हमले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भीम आर्मी के सदस्य पहुंचे कोतवाली कोतवाली प्रभारी से आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के लिए की वार्ता मौके पर दिलीप आकाश भीम आर्मी अध्यक्ष उम्मेद हसन जिला सचिव के आलावा काफी संख्या में सदस्य पहुंचे कोतवाली कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी पकडा जायेगा |
INPUT – Netrapal Phatak







