Visitors have accessed this post 492 times.
सासनी : 26 नवंबर। गुरूवार की सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम पूरी तहर करबट ले गये गया। लोगों के गर्म कपडे निकल आए और अलावा जलाना शुरू कर दिया।
बता दें कि नवंबर के महीने में ठंका प्रकोप बढना शुरू हो जाता है, वहीं पूरे नवंबर ठंड का ऐसा प्रभाव नहीं रहा। मगर देवोत्थान एकादशी के बाद गुरूवार की सुबह आसमान से गिरी हल्की बूंदों के साथ मौसम मंे ठंडक आ गई। जिससे बृद्ध लोग रजाईयों में छिपे रहे। पूरे दिन भगवान भाष्कर भी बादलों के बीच लुका छिपी का खेल खेलते रहे। वहीं रोजमर्रा की जिंदगी भी काफी प्रभावित हुई। बाजारों में कई दुकानों पर दुकानदार ग्राहकों के आने का इंतजार करते रहे। वही करीब दो बजे के बाद बाजार में थोडी चहल-पहल शुरू हुई। दुकानों के सामने जलते अलाव पर राहगीर भी आग सेंकते नजर आए। जानकारों की मानें तो इस वर्ष ठंड का प्रकोप काफी हद तक बढने के आसार दिखाई दे रहे है।
input : avid hussain
यह भी पढ़े : रूदायन में स्वास्थ्य जांच शिविर शनिवार को
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp