Visitors have accessed this post 506 times.
सासनी : 8 दिसंबर। आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव बिजहारी के माजरा गोपालपुर में एक दुकानदार से कुछ लोंगों ने मारपीट कर दी। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।
जानकारी के अनुसार गोपालनगर निवासी पूर्व खंडविकास अधिकारी धनीराम शर्मा का पुत्र प्रेम कुमार शर्मा गोपालनगर में ही परचून की दुकान करता है, जहां वह किसानों को अमरूद आदि रखने के लिए लकडी की डलिया भी बेचता है, बताते हैं डलिया बनाने वाले को उसके पडौसी भुवनेश ठाकुर ने पैसे दे रखे थे, मगर डलिया बनाने वाला प्रेम के यहां डलिया दे गया। यह बात भुवनेश पुत्र नन्नूमल को नगंवार गुजरी तो उसने प्रेम के यहां से लकडी से बनी डलिया उठा ली। इसे लेकर दोनों पक्षों में पहले मुंहवाद हुआ। फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। प्रेम शर्मा ने बताया कि भुवनेश के परिजन लाठी डंडे निकाल लाए और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिससे उसे शरीर में काफी चोटें आई। घटना की जानकारी होने पर पडौसी एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर दूसरा पक्ष भाग जाने में कामयाब हो गया। वहीं पीडित प्रेम ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है, पुलिस ने प्रेम का उपचार सीएचसी में कराया है। उधर दूसरे पक्ष ने भी प्रेम के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उसने आपसी कहासुनी और अपने परिजनों के साथ मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
input : avid hussain
यह भी पढ़े : पूर्व ब्लाक प्रमुुख पति ने किसानों को दिया समर्थन
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp









