Visitors have accessed this post 913 times.
हाथरस जनपद के विशाना स्थित आज जागरण समन्वय ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) हाथरस द्वारा बिसाना पर स्थित तारागढ़ वाली मैया के मंदिर पर हवन का आयोजन किया गया । जिसमे अथिति के रूप में विधायक सिकंदराराऊ बीरेंद्र सिंह राणा , ब्रज क्षेत्रा मंत्री भाजपा युवा मोर्चा विपिन लवानिया , भागवताचार्य सुनील कौशल महाराज एवं जगतगुरु गोपेश्वर महाराज पहुँचे । जिन्होंने हवन की शुरुवात की साथ ही साथ हवन के बाद जिले की बैठक की गई। जिसमें प्रान्त प्रमुख दिनेश लवानिया , प्रान्त प्रमुख विनोद चौहान ने सबका मार्गदर्शन करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना के कारण गतिविधि के कार्य को मार्च के बाद रोकना पड़ा था । परंतु अब दोबारा गतिविधि कार्या में तेजी लाने की ज़रूरत है दोबारा से हवन के माध्यम से और माँ तारागढ़ वाली के आशीर्वाद से आज से दोबारा धर्म जागरण का कार्य शुरू किया जाएगा और समाज में विधर्मियों द्वारा जो हमारे धर्म और हमारी आस्था पर वार किया जा रहा है । हिंदुओ का धर्मांतरण करा के और लव जिहाद के माध्यम से उसे रोकने का कार्य हम सभी का है । और हम सभी हिंदुओ को संगठित रह कर इन वी उसके बाद जिला प्रशासनिक संपर्क प्रमुख नवनीत गौतम ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि अब हवन हो चुका है और अब से हमारा कार्य दोबारा शुरू हो गया है । और आने वाले 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस के कार्यक्रम गांव गांव एवं हर नगर की सभी बस्तियों में कार्यक्रम किये जायेंगे ताकि स्वामी के बारे में सभी को पता चले साथ ही साथ कहा कि माँ भारती का आशीर्वाद लेकर अब सभी कार्यकर्ताओं को जिले के प्रत्येक गांव में धर्म रक्षा समिति बनानी है । और सभी धर्म रक्षा समिति अपने क्षेत्र में कहीं भी धर्मांतरण जैसा विषय आये तो तुरंत अपने अधिकारियों को बताए । जिससे धर्मांतरण रोका जा सके और इन कार्यक्रमों की एवं सभी समितियों की समीक्षा जिला संयोजक अनिल शर्मा करेंगे एवं कार्यक्रम अधिक से अधिक हो इसकी चिंता अनिल शर्मा करेंगे । और कहा कि सभी हिंदुओ को हर धर्म रक्षा समिति के माध्यम से एकजुट करने का समय है । और सभी को एकजुट करने का कार्य धर्म जागरण के सभी कार्यकर्ता करेंगे । एवं हवन में पधारें मुख्य अथिति के रूप में भागवताचार्य सुनील कौशल महाराज ने सभी को गीता पढ़ने के लिए और कहा कि सदैव हम सभी हिंदुओ को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए । और अपने ग्रंथ पढ़के जीवन की रूप रेखा तय करनी चहिए । अथिति के रूप में आये स्वामी जगतगुरु गोपेश्वर महाराज ने कहा कि वेदों से हम लोग अपनी संस्कृति से जुड़ सकते है ।और वेद ही हमें सिखाते है कि कैसे धर्म के कार्य को अपने साथ जोड़कर हम राष्ट्र निर्माण के कार्य मे गति देंगे जिससे इस देश को हिन्दुराष्ट्र बनाया जा सके । बैठक में प्रशान्त चौहान , पुष्कर चौहान , दिनेश सिसोदिया , प्रदीप प्रजापति , योगेश शर्मा , ब्रजमोहन , श्यामू , सचिन शर्मा आदि मौजूद रहें ।
input : brajmohan thinua

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें tv 30 india एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp










