Visitors have accessed this post 806 times.
सिकंदराराऊ : हर वर्ष की भांति निकलने वाली शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा को लेकर आयोजको द्वारा एक बैठक मोहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिन्दू इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आयोजकों द्वारा शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई एवं आपस में विचार विमर्श किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर कस्बा में धूमधाम के साथ शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी करने को आयोजक जुट गए है। बैठक में कृष्णा यादव,विपिन लाल ,मनोज पंडित,अमितोष राठी,विनय माहेश्वरी,सजल पंडित,मयंक उपाध्याय ,दीपक सक्सेना,अमन गुप्ता,पंकज यादव,निशांत पंडित,योगेश (मालू),मनीष,निशु पंडित,बॉबी यादव,पप्पू,शेखर,मोनू जैन,सचिन,शिवा शर्मा,नवलदीप,सूरज यादव,त्रिमल यादव,ललित सक्सेना,गुड्डू यादव,राहुल सैनी ,अंकुश ठाकुर,रविकांत यादव,नितिन यादव,विपिन यादव,आशीष यादव,मोहित भारद्वाज,दीपक यादव,राकेश शर्मा,निर्मलदास वाल्मीकि,राज वार्ष्णेय,बबलू यादव, देवा यादव,अमर सिंह यादव,विष्णु यादव,आदि लोग उपस्थित थे।
input : अनूप शर्मा
यह भी पढ़े : हाथरस के रेस्टोरेंट के खाने के क्यों लोग है। दीवाने
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp










