Visitors have accessed this post 476 times.
सिकंदराराऊ : क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक है। पशुओं द्वारा किसानों की खेती को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे किसान बेहद परेशान हैं । किसानों की इस जटिल समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार को आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौपा गया। सौपे गए ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र के गांव टीकरी खुर्द, नाई नगला ताहर , कुंदनपुर , नगला बक्शी , नगला चन्दन , नगला कलुआ आदि किसान आवारा पशुओं के आतंक से भारी परेशान है। पशु किसानों की फसलों को जमकर उजाड़ रहे है। किसान खेतो की रखवाली कर दिन रात जागकर फसलों को रखा है। पशुओं के आतंक से आपस में वाद विवाद भी हो जाते है। जिससे शान्ति भंग होने का किसानों को भय बना रहता है। किसानों ने मांग की है कि शीघ्र इन आवारा पशुओं किसी गौशाला में पहुँचाया जाए । ज्ञापन देने वालों में भाकियू के जिला अध्यक्ष ठा0 राम जादौन मुफ़्ती सिंह पहलवान, विश्व विजयी ,रामवीर शर्मा , किशन वीर सिंह ,धर्मवीर सिंह ,राज कुमार, हरिओम कुमार ,वीरेश, जंग सिंह, हुकुम सिंह आदि मौजूद थे ।
इनपुट :- अनूप शर्मा
यह भी पढ़े : बनाया अपने रिश्ते को और भी मजबूत अपनाये यह तरीके
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp