Visitors have accessed this post 635 times.

चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेडा परसौली सिकंद्राराऊ विधायक बीरेंद्र सिंह राणा व अविन शर्मा ने सरकार की चाल साल की उपलब्धियों के बारे मैं ग्रामीणों को बताया ग्रामीणों ने विधायक व अविन शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया विधायक ने बताया कि योगी सरकार ने बडे बडे काम किये हैं इस सरकार ने गरीबों की भी हर संभव मदद की है लोक डाउन मैं भी हर घर तक मदद पहुचाई है सरकार सभी के लिए हर समय खडी है बडे बडे कार्यक्रम भी किये हैं हाथरस वाले हर समय जाम से परेशान थे तो सरकार ने ओवरब्रिज का कार्य शुरू कराया मोदी सरकार ने सभी के लिए काम किया है और हमेशा करती रहेंगी |

INPUT – shivam Kumar