Visitors have accessed this post 739 times.
नोएडा के ग्रेट इंडिया प्लेस  मॉल में शनिवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब  तीसरी मंजिल से गिरकर एक लड़की की मौत हो गई। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि यह खुदकुशी है या फिर हादशा
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती बरौला की रहने वाली बताई जा रही है  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं
वहीं पुलिस, मामले की जाँच में  में लग गई है कि  असल मामला क्या था  पता लगाने के लिए मॉल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है।
       इनपुट ब्रजमोहन ठेनुआ।
         
            
 
		







