Visitors have accessed this post 565 times.
हाथरस जक्शन के रामपुर स्थित सहकारी समिति पर गेहूं खरीद केंद्र का काम चल रहा है जिस पर आंकिक लिपिक पंकज शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा निवासी फरौली गेहूं खरीद केंद्र का कार्य पूर्ण कर रात्रि करीब 12:00 बजे सो गए थे तथा उनकी बाइक यूपी 86 आर 4120 परिसर में खड़ी हुई थी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए सुबह 4:00 बजे उनकी आंखें खुली तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक वहां नहीं थी इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिली जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल कोतवाली हाथरस जंक्शन को दी लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और वह घंटों इधर-उधर भटकते रहे वही पंकज शर्मा का कहना है कि 5 दिन पूर्व उनका मोबाइल भी सहकारी समिति से चोरी हुआ था जिसकी भी उन्होंने लिखित तहरीर थाने में दी लेकिन अभी तक तक किसी भी मामले में पुलिस द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है |
INPUT – Dharmendra kumar
![]()
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप









