Visitors have accessed this post 432 times.
कानपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कानपुर बर्रा स्थित गुलाब गार्डेन पार्क में कैलाश वर्मा (मार्शल आर्ट राष्ट्रीय कराटे कोच ब्लैक बेल्ट 4th डॉन), अनिल सिंह, अमर सिंह (कमांडो) ने आत्म सुरक्षा के साथ साथ योग कितना जरूरी होता है यह जानकारी मार्शल आर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों को बताया। समय के अनुसार हमारे शरीर में अनेकों बदलाव आते हैं जिसे हम योग क्रिया के कारण ही सही व स्वस्थ रहा जा सकता है हमारे दैनिक जीवन मे योग करना अति आवश्यक होता है जिससे निरोग रहा जा सकता है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राघवेन्द्र चौहान, अमित वर्मा, संजय सिंह, अरुण सिंह, अहमद शौकत अली, राजेश कुमार, साजन कुमार, राकेश वर्मा, हरीश कुमार, विक्रम जायसवाल, विवेक सिंह, संदीप कुमार, अनिकेत सिंह, संदीप त्रिपाठी राजा, वंश सिंह, हसन अली, अमन वर्मा, रिया वर्मा, अवंतिका सिंह, अभी सिंह, इत्यादि शामिल रहे।
input : राघवेन्द्र चौहान